“अपने सहकर्मियों की कलम से” का 26 अगस्त 2023 का पहले से भी अधिक विशेष अंक।
आज के ज्ञानप्रसाद के शीर्षक में हमने “पहले से भी अधिक” शब्द जोड़ कर इसे अति विशेष बनाने का प्रयास किया है। जब हम अपनी आत्मा की आवाज़ किसी दुसरे की आत्मा तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं तो अक्सर शब्द सहायक होते हैं। अब तक हमारे साथी हमारी प्रवृति से भलीभांति परिचित हो गए होंगें।
शनिवार की अमृतवेला में अमर शहीद सुनील कुमार (निशा भारद्वाज के भाई ) के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने अपनेआप में एक परम सौभाग्य है। आज का ज्ञानप्रसाद यही pdf फाइल है। हमारे आग्रह का सम्मान करते हुए बहिन निशा जी ने जिस स्थिति में इतना विस्तृत लेख प्रस्तुत किया है, उसके लिए ह्रदय से नमन करते हैं। सभी साथियों से निवेदन है कि इस माँ के सपूत को अधिक से अधिक सम्मान देकर पुण्य के भागीदार बने।
शहीदों के लिए हम चाहे जो भी शब्दावली प्रयोग कर लें, माँ के ह्रदय की शब्दावली के आगे सभी फीकी ही पड़ जाएगी।
*****************
आज की 24 आहुति संकल्प सूची में 7 युगसैनिकों ने संकल्प पूर्ण किया है। आज फिर वंदना बहिन जी गोल्ड मैडल विजेता हैं।
(1)संध्या कुमार-39 ,(2) सुजाता उपाध्याय-24 ,(3) मंजू मिश्रा -26 , (4 )वंदना कुमार-51 ,(5 )नीरा त्रिखा-25, (6) निशा भारद्वाज-24 ,(7 ) सरविन्द पाल-47
सभी को हमारी व्यक्तिगत एवं परिवार की सामूहिक बधाई