परम पूज्य गुरुदेव के सूक्ष्म संरक्षण एवं मार्गदर्शन में रचे गए ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार में शनिवार का दिन एक उत्सव की भांति होता है। यह एक ऐसा Open forum दिन होता है जब अध्ययन को एक तरफ रख दिया जाता है और बात की जाती है सप्ताह के पांच दिन की शिक्षा की, जिसका आधार साथिओं के कमैंट्स और काउंटर कमैंट्स होते हैं, बात की जाती है साथिओं की गतिविधियों की, बात की जाती है इस छोटे से किन्तु समर्पित परिवार के सदस्यों के दुःख-सुख की,बात की जाती है आने वाले दिनों की रूपरेखा यां फिर गायत्री परिवार से सम्बंधित कोई भी विषय जिसे सभी परिवारजन उचित समझें, इसीलिए इस विशेषांक को Open forum की संज्ञा दी गयी है।
आजकल अनुभूति श्रृंखला चल रही है तो उसी कड़ी में हमारे सबके बेटे चिरंजीव आयुष पाल की अनुभूति प्रस्तुत है लेकिन इस अनुभूति को प्रस्तुत करने से पहले साथिओं के साथ एक ऐसा प्रसंग शेयर करने की अनुमति चाहते हैं जो हम सबके लिए बहुत ही लाभकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान करने वाला है।
1.यह प्रसंग हमारी व्हाट्सप्प साथी आदरणीय विनीता पाल जी से सम्बंधित है, आगे चलने से पहले ही हम बहिन जी का उस सम्मान के लिए धन्यवाद् करते हैं जो उन्होंने हमारे सुझाव का पालन करके प्रदान किया । बात यूँ हुई कि दो दिन पूर्व बहिन जी की माता जी की पुण्य तिथि को परिवार में शेयर किया गया था। लगभग 39 कमैंट्स पोस्ट हुए लेकिन बहिन जी का एक भी कमेंट नहीं था। हमने उन्हें व्हाट्सप्प पर मैसेज किया कि बहिन जी अनेकों लोग कमेंट कर रहे हैं और आपके काउंटर कमेंट की अपेक्षा है। बहिन जी ने लगभग तीन घंटे बाद “हमारा धन्यवाद्” करता मैसेज हमें भेजा जिसके रिस्पांस में हमने जो लिखा उसे आपके समक्ष निम्नलिखित रख रहे हैं :
बहिन विनीता जी धन्यवाद,
बहुत बार निवेदन किया है कि मेरे व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया गया मैसेज “केवल” मेरे तक ही पंहुचता है, और किसी के पास नहीं। शिष्टाचार तो आशा करता है कि सभी परिवारजनों का, एक एक का धन्यवाद किया जाए। जब पारिवारिक संबंधों की जगह सोशल मीडिया साइट्स ने ले ली है तो वहां पर भी उसी प्रकार मानवीय मूल्यों का पालन होना उचित होगा जैसे हम घर आए किसी मेहमान का करते हैं। आशा करते हैं कि हम अपनी भावना आप तक पहुंचाने में सफल रहे, अगर अनजाने में कुछ भी अनुचित लिखा गया हो तो क्षमाप्रार्थी हैं । परम पूज्य गुरुदेव के संदेशों का पालन करना हमारा धर्म एवम कर्तव्य है।
इस मैसेज का सम्मान करते हुए बहिन जी ने यूट्यूब पर कमेंट किए जिसे हमारे साथिओं ने देख भी लिया होगा। हम बहिन जी का ह्रदय से धन्यवाद् करते हैं।
इसी सन्दर्भ में आग्रह करना उचित है कि प्रत्येक शनिवार को पोस्ट होने वाले स्पेशल सेगमेंट में जिन लोगों की भागीदारी होती है, वोह इस सेगमेंट को अवश्य पढ़ें/कमेंट करें/अपनी भावनाएं व्यक्त करें। ऐसा निवेदन हम इसलिए कर रहे हैं कि लेखों की भांति इसमें भी बहुत परिश्रम लगा होता है। सारा खेल भावनाओं का ही तो है।
2. आज पूनम जी/अशोक जी की 25 वीं मैरिज एनिवर्सरी है,शांतिकुंज में गुरुदेव से आशीर्वाद लेकर इस पावन पल को मना रहे हैं। परिवार की बहुत बहुत शुभकामना।
3.शिकागो में आदरणीय पंकज जी की सर्जरी ठीक से हो गयी है, स्वास्थ्य लाभ का कामना करते हैं।
4. ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार के सभी बच्चे हम सभी के सांझे बच्चे हैं ,यानि सभी हमारे ही हैं। गुरुदेव द्वारा सेलेक्ट किए इन मुट्ठी भर बच्चों को प्रोत्साहित करना,प्रेरणा प्रदान करना हम सभी का परम कर्तव्य है क्योंकि यही हमारी भविष्य हैं।
गुरुदेव के आध्यात्मिक जन्म दिवस 2024 पर लिए गए संकल्प को पूर्ण करते हुए आज आदरणीय सरविन्द जी के बेटे चिरंजीव आयुष पाल की अनुभूति प्रस्तुत की गयी है। मात्र 13 वर्षीय बालक की लेखनी इतनी परिपक्व हो सकती है, सच में अविश्वसनीय है। बेटे ने अपने पापा से सहायता तो ली है लेकिन भावना तो उसी की है जिसके लिए हम सब का उसे आशीर्वाद है।
आइए देखें बेटे आयुष के OGGP के प्रति, गुरुदेव के प्रति क्या विचार हैं।
चिरंजीव आयुष बता रहे हैं :
5 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन से परिणाम की लिस्ट रिलीज़ तो हो गयी लेकिन उसमें हमारा UP Under-14 टीम में नहीं आया। परम पूज्य गुरुदेव की कृपा दृष्टि,आनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार का सामुहिक आशीर्वाद, मम्मी- पापा/दोनों बहनें आदरणीय पिंकी पाल व अनुराधा पाल के सामुहिक सहयोग व सहकार से असफलता के बावजूद हमने बिल्कुल ही हिम्मत नहीं हारी और धैर्य और विश्वास से काम लेते हुए सहर्ष अगले वर्ष की तैयारी शुरू कर दी। हमारी जन्मतिथि 26 अक्टूबर 2010 होने के कारण अभी हमारे पास अंडर-14 खेलने का एक मौका और है।
हमें सबसे बड़ी प्रसन्नता है कि आनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार के ही हमारे गुरुभाई आदरणीय अंकित राज जी हैं जो कि बिहार से हैं और क्रिकेट मैच की तैयारी कर रहे हैं, उनका सेलेक्शन बिहार टीम में बतौर कैप्टन के रूप में हुआ है। भाई साहब को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई हो और गुरुकृपा एवं अपने परिश्रम के बल पर आप इसी तरह प्रगति पथ पर अग्रसर हों। आदरणीय भाई साहब से हमें बहुत बड़ी प्रेरणा व ऊर्जा मिलने की सम्भावना है l
अतः हम आदरणीय अंकित राज भाई साहिब से सम्पर्क स्थापित करना चाहते हैं ताकि वे हमारा उत्साहवर्धन व उचित मार्गदर्शन कर सकें l इसके लिए हम आदरणीय अरुण चाचा जी से करबध्द निवेदन करते हैं कि हमारे ज्येष्ठ भ्राता से अविलंब सम्पर्क स्थापित कराने की कृपा करें, महान दया होगी, हम सदैव आपके आभारी रहेंगे l
हम विश्वास से कहना चाहते हैं कि परम पूज्य गुरुदेव की कृपा दृष्टि एवं आनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार के सामुहिक आशीर्वाद से हमारा आत्मविश्वास बढ़ गया और हमें प्रेरणा मिल रही है कि प्रबल लगन,निष्ठा व कड़ी मेहनत करने से एक दिन सफलता अवश्य कदम चूमती है। यह एक कटु सत्य है जिसमें तनिक भी संदेह नहीं है l हमारी बाल-बुद्धि कभी-कभी भटक जाती है, इसके लिए हम आप सबसे क्षमाप्रार्थी हैं और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि परम पूज्य गुरुदेव की कृपा दृष्टि व आप सबके सामूहिक आशीर्वाद व अपनी कड़ी मेहनत से हम एक दिन उच्चस्तरीय टीम में पहुँच कर अपना और अपने आनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार का नाम रोशन करेंगे क्योंकि जो भी प्रगति हो रही है, उसमें परम पूज्य गुरुदेव की कृपा दृष्टि एवं इस परिवार का बहुत बड़ा हाथ है l अतः हम आनलाइन ज्ञान रथ गायत्री परिवार के सामूहिक आशीर्वाद, सहयोग व सहकार से ही उत्साहित एवं प्रोत्साहित होकर प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहे हैं। हम यहाँ बताना चाहेंगें कि हमने बहुत ही कम समय में उत्तर प्रदेश के क्रिकेट ट्रायल तक पहुँचने में सफलता प्राप्त की है
हम अभी के लिए इससे आगे बढ़ने से वंचित हो गए हैं, शायद परम पूज्य गुरुदेव की यही इच्छा हो और अभी हमारा समय न हो l आनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार ने हमारे अंतःकरण में अपार सहनशक्ति, धैर्य व साहस का भंडार भर दिया है जिसके लिए हम आनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार को शत-शत नमन वंदन करते हैं जिसे आप सब स्वीकार करें l
क्रिकेट जगत् में बहुत बड़ी धोखाधड़ी हो रही है और “सुविधा शुल्क” को बढ़ावा दिया जा रहा है जो कि बहुत बड़ी बीमारी है जिसके कारण अनेकों प्रतिभाशाली खिलाड़ी रह जाते हैं और दूसरों का सेलेक्शन हो जाता है। यही खेल हमारे साथ भी हुआ है क्योंकि हमने उत्तर प्रदेश के क्रिकेट ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन किया था और सेलेक्टर ने हमें “A ग्रेड” दिया था फिर भी हम उत्तर प्रदेश टीम से बाहर कर दिए गए। यह बहुत ही शर्मसार व निंदनीय विषय है l हमारे कोच सर बताते हैं कि 100 में से लगभग 10 अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़िओं का सेलेक्शन होता है और बाकि के 90 “सुविधा शुल्क” देने वाले खिलाडियों का ही सेलेक्शन होता है। हम इस धोखाधड़ी को देखते हुए हिम्मत हारने वाले नहीं हैं और परम पूज्य गुरुदेव की कृपा दृष्टि व आनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार के सामूहिक आशीर्वाद से हम अच्छे प्रदर्शन के साथ एक दिन उच्चस्तरीय श्रेणी के एक अच्छे व संस्कारित खिलाड़ी बनेंगे, यह हमारा पूर्ण विश्वास है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि परम पूज्य गुरुदेव साक्षात महाकाल हैं और जिनके सिर पर महाकाल का हाथ होता है उसका कभी कोई काम रुक नहीं सकता है, पूर्ण होकर ही रहता है इसमें तनिक भी संदेह व संशय नहीं है और यह हमारा पूर्ण विश्वास है l आनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार का सामूहिक आशीर्वाद व उचित मार्गदर्शन अनवरत मिल रहा है और सार्थक भी हो रहा है और हमें यहाँ तक पहुँचाने में आनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार का सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण योगदान है जिसे हम कभी नहीं भूल सकते हैं और जीवन में उतार-चढ़ाव का आना स्वाभाविक व सुनिश्चित है लेकिन हम पर परम पूज्य गुरुदेव का सूक्ष्म संरक्षण व दिव्य सानिध्य अनवरत मिल रहा है और इसी तरह आजीवन मिलता रहेगा यह हमारा पूर्ण विश्वास है।
हम जो कुछ भी लिख रहे हैं वह अपने पापा जी के सहयोग व सहकार से ही संभव हो पा रहा है और हिम्मत बँधाने में पापा जी का बहुत बड़ा योगदान है। हम पापा जी के इस उपकार को कभी नहीं भूल सकते हैं और यह भी हमारा परम सौभाग्य है कि हमें ऐसे पापा जी मिले जो कि हमें कभी निराश नहीं होने देते हैं, हमेशा मुस्कराते हुए तहेदिल से उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन करते रहते हैं। हमें अपने पापा जी पर गर्व है और परम पूज्य गुरुदेव से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे ही पापा सबको मिलें l
इसी विश्वास के साथ हम बहुत ही सक्रियता से परिश्रम भी कर रहे हैं और करते रहेंगे, यह हमारा दृढ़ संकल्प है, इसी संकल्पशक्ति के बल पर हम उन्नति के मार्ग पर चल सकेंगे l इसी आशा व विश्वास के साथ हम अपनी लेखनी को विराम देते हुए अपनी हर किसी गलती के लिए आप सबसे क्षमाप्रार्थी हैं और हम परम पूज्य गुरुदेव से आप सबके अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की शुभ मंगल कामना करते हैं और परम पूज्य गुरुदेव की कृपा दृष्टि आप और आप सबके परिवार पर सदैव बनी रहे यही हमारी गुरू सत्ता से आप सबके लिए विनम्र प्रार्थना व पवित्र शुभ मंगल कामना है और आप सबका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
धन्यवाद जय गुरुदेव
*****************
आज 10 युगसैनिकों ने 24 आहुति संकल्प पूर्ण किया है। यूट्यूब की समस्या के बावजूद 10 साथी संकल्प तक पँहुच पाए, सभी गोल्ड मैडल विजेता हैं, बधाई एवं धन्यवाद्।
(1)सरविन्द कुमार-29 ,(2)संध्या कुमार-34 ,(3) रेणु श्रीवास्तव-31 ,(4 )सुमनलता-29,(5 )वंदना कुमार-26 ,(6 ) नीरा त्रिखा-24,(7 ) विदुषी बंता-25 ,(8)सुजाता उपाध्याय-26,(9) मंजू मिश्रा-24,(10) राधा त्रिखा-24
सभी साथिओं को हमारा व्यक्तिगत एवं परिवार का सामूहिक आभार एवं बधाई।
