2 फ़रवरी 2024 का ज्ञानप्रसाद
आज शुक्रवार है और परम पूज्य गुरुदेव द्वारा संचालित गुरुकुल की शुक्रवार की गुरुकक्षा एक वीडियो कक्षा होती है। उसी टाईमटेबल का पालन करते हुए आज लगभग 14 मिंट की एक वीडियो प्रस्तुत की जा रही है। यह वीडियो 24 जून 2023 को सनातन अखंड ज्योति चैनल पर अपलोड की गयी थी जिसे आज तक लगभग 20000 दर्शक देख चुके हैं।
ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार के साथिओं के स्मरण होगा कि 22 जनवरी 2024 वाले ऐतिहासिक दिन जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, हमने एक ज्ञानप्रसाद लेख के माध्यम से कुछ जानकारी प्रस्तुत की थी। आज प्रस्तुत की जा रही वीडियो में कुछ कुछ तो लेख की ही जानकारी है लेकिन बहुत कुछ और भी जानने को मिल सकता है।
रामानंद सागर जी के बेटे प्रेमसागर जी की रचना “An Epic Life-From Barasat to Ramayan” एक ऐसी अद्भुत मास्टरपीस है जिसे शब्दों में वर्णित करना हमारे लिए तो असंभव ही है लेकिन जिज्ञासु साथी इस पुस्तक में से बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं।
हमें पूरा विश्वास है कि हमारे सहकर्मी इस वीडियो में से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
अगर प्रेम सागर जी की पुस्तक पढ़ना चाहें तो उसका लिंक एक बार फिर से शेयर कर रहे हैं।
https://www.abebooks.com/9780143459354/Epic-Life-Ramanand-Sagar-Barsaat-014345935X/plp
रामानंद सागर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए साथी निम्लिखित लिंक को भी क्लिक कर सकते है :
*********************
आज 13 युगसैनिकों ने 24 आहुति संकल्प पूर्ण किया है।सरविन्द जी को गोल्ड मैडल प्राप्त करने की बधाई एवं सभी साथिओं का संकल्प सूची में योगदान के लिए धन्यवाद्।
(1)सरविन्द कुमार-70 ,(2)संध्या कुमार-52,(3) अरुण वर्मा-32 ,(4)मंजू मिश्रा-31, (5 )सुजाता उपाध्याय-25 ,(6) रेणु श्रीवास्तव-39,(7) सुमनलता-42,(8) निशा भारद्वाज-32 ,(9 ) नीरा त्रिखा-29 ,(10) चंद्रेश बहादुर-35 ,(11) पुष्पा सिंह-27,(12)वंदना कुमार-24 पिंकी पाल-24
सभी साथिओं को हमारा व्यक्तिगत एवं परिवार का सामूहिक आभार एवं बधाई।