वेदमाता,देवमाता,विश्वमाता माँ गायत्री से सम्बंधित साहित्य को समर्पित ज्ञानकोष

9 दिसंबर 2023 का “अपने सहकर्मियों की कलम से” विशेषांक 

https://drive.google.com/file/d/1qTLdpa1fhkxNJKSPYk5YJI6NKujdrRfZ/view?usp=sharing (यह गूगल ड्राइव लिंक था जिसे देखने के बाद डिलीट कर दिया गया था।)

आज का प्रज्ञागीत 1957 की मूवी जन्म जन्म के फेरे से है, जो भगवान से प्रश्नावली पर आधारित है। 56 लाख viewers में अपना भी नंबर आ जाए तो इतना सौभाग्य है। 

आज का यह विशेषांक इतना बिखरा हुआ है कि इसे किसी भी तरीके से arrange करके, compile नहीं किया जा सकता। कारण एक ही ही है, लोकप्रियता के वशीभूत अनेकों प्रकार की जानकारी प्राप्त हुई है। हमारे मस्तिष्क में जिस प्रकार के विचार आते गए हम लिखते गए और वीडियो में जानकारी डालते रहे। इस तरह के फॉर्मेट के लिए हम ह्रदय से क्षमाप्रार्थी हैं। 

आज सुबह से ही आदरणीय रेणु बहिन जी ,संध्या बहिन जी एवं विश्व के अन्य भागों से यूट्यूब की समस्या के सम्बंधित मैसेज आते रहे जिसके लिए हमें खेद है। 

तो आइए शांतिपाठ के साथ आज की विशेष  कक्षा का शुभारम्भ करें। 

ॐ असतो मा सद्गमय ।तमसो मा ज्योतिर्गमय ।मृत्योर्मा अमृतं गमय ।ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ 

अर्थात 

हे प्रभु, मुझे असत्य से सत्य की ओर ले चलो ।मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो ।

मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो ॥ 

*****************

मृतुन्जय तिवारी  भाई साहिब ने अखड़ ज्योति हॉस्पिटल के 18 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हुए आयोजनों की जानकारी शेयर  की है जिसे आप आज की वीडियो कलेक्शन में देख रहे हैं।

**********************  

कुछ दिन पूर्व सुमनलता बहिन जी शुभरात्रि सन्देश देख रही थीं और हमारे साथ गलती से फ़ोन कनेक्ट हो गया, हमारी सुबह थी, साढ़े नौ बजे थे। हमने तो एक ही रिंग पर रिसीव कर लिया लेकिन बहिन जी कुछ संकोच में थीं की फ़ोन किया जाए कि नहीं, लेकिन हमने जी भरकर लगभग 41 मिंट बात की। उनकी बात समाप्त हुई तो  ज्योति गांधी के व्हाट्सअप मैसेज आये थे, हमसे रहा न गया।  हमने ज्योति जी को फ़ोन  किया तो उनका नेट ख़त्म  हो गया था।  50 मिंट chatting से ही बातें होती रहीं, ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार से पूरी तरह से प्रभावित हैं ,चैट बहुत ही लंबी है नहीं तो आपसे शेयर कर देते ,सभी जान जाते कि इस छोटे से परिवार के बारे में कैसी श्रद्धा है। 

दोनों फ़ोन talks और चैट का विवरण देने के पीछे एक ही उद्देश्य है ,पारिवारिक भावना।  यह एक ऐसी भावना है जो  हम सबको सदिओं से  एक सदृढ़,अटूट बंधन में जोड़े हुए है। समय के साथ-साथ इस बंधन ने नए रूप ले तो लिए हैं लेकिन जो पुरातन है, सनातन है उसकी किसी भी नए रूप से कोई तुलना नहीं है। गुरुदेव के पत्रों से तो “पत्र पाथेय” नामक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। जहाँ हम आज की टेक्नोलॉजी की सराहना करते हैं कि पलक झपकते ही हम विश्व में किसी से भी निशुल्क  वीडियो/वौइस् काल कर सकते हैं,  वहीँ इस टेक्नोलॉजी ने हमें इतना दूर भी कर दिया है कि हम व्यस्तता के नाम पर, न मिलने के बहाने भी बना रहे हैं। अधिकतर लोग व्हाट्सप्प मैसेज करके ही अपनी ज़िम्मेदारी पूरी हुई समझते हैं, इतना ही नहीं, like, इमोजी आदि उससे भी आगे की बाते हैं। क्या हमारे गुरु ने इस तरह का निर्मोही होने की शिक्षा दी थी ? सोशल मीडिया साइटस फोल्लोवेर्स की ढींगें मारते बड़े लोग मिल जायेंगें लेकिन एक बात हमें गांठ बांध लेनी चाहिए कि आत्मा का सम्बन्ध, बात करके, physical touch से ही संभव है ,इसका और  कोई भी विकल्प नहीं है। यही हैं  भाव संवेदनाएं, यही से हृदय से ह्रदय का मिलन। हमारे किसी भी साथी को किसी भी समय, कितनी भी देर बात करनी हो, वीडियो/ऑडियो, हमेशा ही स्वागत है।   

*********************

आदरणीय सुमनलता बहिन  जी ने बताया है  कि अरुण जी ने पैसे वापिस करने शुरू कर दिए हैं। यह जानकारी परिवार में शेयर करके बहिन जी ने मानवीय मूल्यों का संरक्षण किया है। 

*****************

कुमोदनी बहिन का व्हाट्सअप मैसेज:

भाई साहब लेख किसी भी तरह प्रतिदिन पढ़ ही लेती हूं परन्तु व्यस्तता  इतनी हैं कि कामेंट नहीं कर पा रही हूं अन्य लोगों को फारवर्ड भी कर देती हूं। सगी  बहन के पति का स्वर्गवास होने के कारण बहन को सम्हालना पड़ रहा है। बहु के  लड़की हुई हैं बहु की  देखभाल करना, स्कूल का काम, स्वयं के स्वास्थ्य में नरमी, पारिवारिक शादियां, हर काम अपने हाथ से ही करना पड़ता है, दिन भर की थकावट से रात बिस्तर में जाते ही नींद  आ जाना और भी अनेकों परेशानियां हैं जिसके कारण खुलकर आनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार में अपनी भूमिका नहीं दें पा रही हूं। कल रोते-रोते सो गई।  लगभग बारह बजे रात में गुरुदेव आए और कहने लगे, “पगली रोती क्यों हैं, गुरुमार्ग पर ही तो चल रही है, यह कोई कम बात है?  ईमानदारी से काम करना भी गुरुकार्य ही है।  श्रीराम शर्मा आचार्य की बिटिया रोए, हमको गवारा नहीं है।”  इतना सुनते ही गुड़िया रोने लगी और मैं उठ गई।  त्रिखा भाई साहब सहित सभी आनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार के परिजनों से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि मुझे क्षमा करें 🙏 स्कूल का समय हो गया है, बस निकल जाएगी 🙏🙏

********************

कुसुम त्रिपाठी जी ने आदर्श विवाह के बारे में निम्नलिखित जानकारी शेयर की है:

शाक्ति पीठ मौलाबाग मे 7-12-23 को नीतू और  प्रभात चौहान पवित्र बन्धन में आदर्श विवाह से बन्धे । इसी आयोजन में हमारी अनिता शर्मा दीदी ने माइक से घोषणा की कि वह भी अपने बेटे की शादी भी बिना दहेज के करेगी। सतयुग आ चुका  है । अपने  विचारों को सजग रखें। जयगुरुदेव 🙏🙏🙏

**********************

पुष्पा बहिन जी ने पटना में आयोजित 251 कुंडिय यज्ञ की जानकारी  शेयर की है जिसे वीडियो में अटैच किया है। बहिन जी का धन्यवाद करते है। हमारे साथी pyp बिहार के यूट्यूब चैनल पर इस यज्ञ की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

******************

सरविन्द भाई जी ने कानपुर में 12 से 16 दिसंबर को हो रहे  गायत्री महायज्ञ के बारे में जानकारी शेयर की है ।

मुंबई में 47वां विशाल अश्वमेध यज्ञ 21 से 25 फरवरी 2024 को होना तय हुआ है ।

अपने सभी साथियों को सावधान कर रहे हैं कि मुंबई अश्वमेध की तिथियों को ध्यान से देख लें। अनेकों जगहों पर 23 से 28 फरवरी भी लिखा हुआ है। यह 47वां यज्ञ है लेकिन 48, 49 सभी लिखे हैं। 

वंदनीय माता जी द्वारा आरंभ किए गए 108 यज्ञों की श्रृंखला का  पहला अश्वमेध यज्ञ 1992 में जयपुर में आयोजित हुआ था। अगर 2024 में से 1992 को माइनस करें तो उत्तर 32 आता है, लेकिन इसका भी 26, 27 आदि कुछ भी लिखा है।

ऐसी टाइपिंग mistakes का हम  बहुत बार वर्णन कर चुके हैं।

अब हमारी भेंट सोमवार को होगी। 

*****************

संकल्प सूची को गतिशील बनाए रखने के लिए सभी साथिओं का धन्यवाद् एवं जारी रखने का निवेदन। यूट्यूब की समस्या के कारण आज की 24 आहुति संकल्प सूची में मात्र 4   युगसैनिकों ने संकल्प पूर्ण किया है। आज रेणु  जी गोल्ड मैडल विजेता हैं।  

(1)सुमनलता-26,(2) संध्या कुमार-28,(3 ) सुजाता उपाध्याय-28, (4)रेणु श्रीवास्तव-33     

सभी साथिओं को हमारा व्यक्तिगत एवं परिवार का सामूहिक आभार एवं बधाई।


Leave a comment