10 जून 2023
सप्ताह के सबसे लोकप्रिय सेगमेंट का आरम्भ हमारे निवेदनों और भिक्षाओं से हो रहा है। परिवार के साथ सभी बातों को शेयर करना हमारा कर्तव्य और उत्तरदाईत्व है। बहिन रेणु जी और सरविन्द जी की धर्मपत्नी के योगदान के लिए धन्यवाद् करते हैं। सुधा शर्मा एवं अवध भाई साहिब को विवाह वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामना। Gayatri Pariwar of Western Ontario, Canada द्वारा गायत्री जयंती पर्व आयोजन की बहुत बहुत बधाई।
*******************
1.हमारी समर्पित सहकर्मी बहिन कुसुम त्रिपाठी जी ने 8 जून 2023 को बहिन सुधा शर्मा जी की वैवाहिक वर्षगांठ की सूचना दी लेकिन उस सूचना में वर्षगांठ की डेट नहीं लिखी थी। हमने डेट जानने के लिए उन्हें मैसेज किया जिसका रिप्लाई हमें 9 घंटे बाद मिला। उस समय भारत में 8 जून की रात हो चुकी थी। हमने बहिन जी को मैसेज कर दिया कि इस स्थिति में अब यह सूचना स्पेशल सेगमेंट में ही प्रकाशित हो पायेगी। हम दोनों बहिनों से क्षमाप्रार्थी हैं और प्रत्येक परिवारजन के साथ बहिन सुधा शर्मा और अवध भाई साहिब को इस पावन अवसर की शुभकामना /बधाई देने में शामिल होते हैं, देर से ही सही।
2. कुसुम बहिन जी के संदर्भ को देखते हुए एक बार फिर सभी साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि जो कोई भी जानकारी स्पेशल सेगमेंट में शामिल करना चाहते हों उसके लिए हमें कुछ दिन का समय तो दिया करें,event वाले दिन ही अगर जानकारी आती है तो उसे अगले सप्ताह तक postpone करने की विवशता होती है जिसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं।
3.एक और बात जो हम बार-बार कहते आये हैं, एक बार फिर करबद्ध निवेदन करते हैं। हमारे समर्पित सहकर्मी जब बिना सूचित किए ओझल हो जाते हैं तो परिवार की कार्यशीलता प्रभावित होती है। परिवारजन हमें अचानक ओझल हुए सहकर्मियों के बारे में पूछते हैं, हम उन्हें संपर्क करते हैं, फ़ोन करते हैं,कोई रिप्लाई नहीं मिलता, हम परिजनों के आगे लज्जित होते हैं। इस सारी प्रक्रिया में हम सबका मूल्यवान समय तो नष्ट होता ही है, कार्यशीलता भी प्रभावित होती है। हमारे साथी सहमत होंगें कि सभी के सहयोग से ही यह परिवार यहाँ तक पहुँच पाया है, आज भी उसी सहयोग की भिक्षा मांग रहे हैं।
4.हम बार-बार परिवार में अधिक से अधिक सक्रियता की भिक्षा मांग रहे हैं। परम पूज्य गुरुदेव ने अखंड ज्योति के जनवरी 1940 के अंक में पाठकों/सदस्यों को बढ़ाने के लिए कुछ इसी तरह की भिक्षा मांगी थी। कितनी शर्म की बात है कि हमारा गुरु हमसे भिक्षा मांग रहा है ,किस लिए ? इसलिए कि अधिक से अधिक परिजन अखंड ज्योति पढ़ें। क्या इस मांग के पीछे गुरुदेव का उद्देश्य आर्थिक यां व्यक्तिगत था ? कदापि नहीं। उस संत ने, दरवेश ने हम जैसों से अपने लिए क्या मांगना था, उन्हें तो अपने बच्चों की चिंता खाए जा रही थी, गुरुदेव चाहते थे कि घर घर में अखंड ज्योति का आलोक पहुंचे और सभी को मानसिक शांति प्रदान हो।
5.कल वाली वीडियो में भी आदरणीय चिन्मय जी चिट्ठी लिखने की बात कह रहे थे, वोह हम सबको आग्रह कर रहे थे। बच्चों का उदहारण देकर हमसे ही कुछ ,मांग रहे थे। आदरणीय सुमन लता बहिन जी ने भी अपने कल वाले कमेंट में कमैंट्स की कंजूसी का ज़िकर किया है। अरुण जी, सरविन्द जी ,रेणु जी, सुमन लता जी ,संध्या जी, चंद्रेश जी, विदुषी जी,बेटी संजना,बेटी प्रेरणा एवं अन्य अनेकों साथी इस दिशा आपके प्रेरणा स्रोत हो सकते हैं जो पूर्ण नियमितता से सक्रियता व्यक्त करते आ रहे हैं। यह केवल यूट्यूब के सहकर्मी हैं, हम अन्य platforms की बात नहीं कर रहे हैं। इन साथियों के कमैंट्स, लेख के कंटेंट से भी अधिक ज्ञान बाँट रहे हैं।
इसलिए भिक्षा मांग रहे हैं कि नियमितता का पालन करते हुए “जय गुरुदेव” जैसे दो शब्द लिख कर पल्ला झाड़ने के बजाय कुछ सार्थक सक्रियता व्यक्त करके गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस सक्रियता के परिणाम आपको स्वयं ही दिखाई देंगें। यह कोई कोरी बातें ही नहीं हैं, तर्क पर आधारित तथ्य हैं। परीक्षा में सफल वही हो पाता है जो परिश्रम करता है।
6.जब सहकर्मियों की बात चल रही है तो एक और बात शेयर करने की आज्ञा मांग रहे हैं। वोह बात यह है कि हम विशेषकर उन सहकर्मियों से निवेदन कर रहे हैं जिनके योगदान स्पेशल सेगमेंट में प्रकाशित होते हैं। निवेदन कर रहे हैं कि अपनी प्रकाशित हुई रचनाएं अवश्य देखा करें। सभी जानते हैं कि हम इतने परिश्रम से आपकी contributions को पॉलिश करके ,रोचक बनाकर आपके समक्ष प्रस्तुत करते हैं। जिनकी contributions प्रकाशित हुई हैं अगर वोह ही नहीं देखते तो हमारा दिल टूटना स्वाभाविक है। धन्य हैं हमारे साथी जो इस स्थिति में भी कॉमेंट करते रहते हैं बिना इस बात की चिंता किए कि contributors ने तो धन्यवाद तक नहीं किया। इस स्थिति का मूल कारण केवल अनियमितता ही है क्योंकि यह contributors वोह होते हैं जो कभी कभार ही हमारे ज्ञान प्रसाद का अमृतपान करते हैं। अगर वोह नियमित तौर से हमारे सम्पर्क में रहते हैं तो उन्हें हमारी सभी गतिविधियों की जानकारी रहेगी। ऐसे साथी कई बार प्रकाशन के कई-कई हफ़्तों के बाद व्हाट्सप्प पर हाथ जोड़े इमोजी भेजकर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर देते हैं। है न कैसी विडंबना?
*******************
रेणु श्रीवास्तव जी का योगदान :
8 जून 2023 के ज्ञानप्रसाद में पोस्ट हुए कमैंट्स का अध्ययन करने पर आदरणीय रेणु श्रीवास्तव जी के कमेंट ने हमारी जिज्ञासा इतनी बड़ा दी कि हमने गूगल करके “चुटकी भंडार इंटर कॉलेज” के बारे में जानने के प्रयास करना आरम्भ कर दिया। बहिन जी का कमेंट परम पूज्य गुरुदेव द्वारा आरम्भ की गयी अंशदान प्रथा के सम्बन्ध में दिया गया था।
1920 में गाँधी जी के आवाहन पर महिलाओं ने एक चुटकी आटा देकर इतना भंडार इक्क्ठा कर लिया कि जिस उद्देश्य के लिए यह प्रयास आरम्भ किया गया था उसकी पूर्ति होने पर जब गाँधी जी से पूछा गया कि बचे हुए अनाज का क्या जाये तो गाँधी जी ने कहा इसे लोगों में बेच दिया जाए। इस बचे हुए अनाज से 64 रूपए 25 पैसे मिले जिसकी उन दिनों बहुत कीमत थी। गाँधी जी से पूछा गया कि इस पैसे का क्या किया जाए तो उन्होंने कहा कि यह महिलाओं का प्रयास है, इस पैसे को महिलाओं के लिए ही खर्च करना उचित होगा।
नाग पंचमी वाले दिन उस पैसे से आरम्भ किया गया चुटकी भंडार गर्ल्स स्कूल आज एक Full fledged इंटर कॉलेज है। सुप्रसिद्ध गांधीवादी रामनाथ सुमन जी ने 1969 में “उत्तर प्रदेश में गाँधी जी” शीर्षक से लगभग 1500 पन्नों की पुस्तक प्रकाशित की जिसमें बहुत कुछ मिलने की सम्भावना है। बहुत बहुत धन्यवाद् बहिन रेणु श्रीवास्तव जी।
******************
सरविन्द कुमार जी की पत्नी मीरा देवी की बीमारी से सम्बंधित सत्य घटना :
इस घटना के साथ ही अगर पाठक परम पूज्य गुरुदेव का एक मिंट से भी कम का वीडियो Short देख लें तो गुरुदेव के बारे में आपके विचार और भी परिपक्व हो जाएंगें। आपको स्वयं विश्वास हो जायेगा कि सरविन्द भाई साहिब का एक-एक शब्द शत प्रतिशत सही है।
सरविन्द जी के ही शब्दों में प्रस्तुत है यह घटना :
घटना रविवार 28 मई 2023 की है, रात को अचानक हमारी धर्मप्त्नी मीरा देवी का स्वास्थ्य खराब हो गया और पूरी रात संकट का सामना करना पड़ा, कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें? गाँव से काफी दूर तक न तो कोई अच्छा अस्पताल है और न ही अच्छा डाक्टर l इस विषम परिस्थिति में हमने हिम्मत नहीं हारी और परम पूज्य गुरुदेव जो साक्षात महाकाल व हम सबके गुरू हैं, पर विश्वास किया और मीरा देवी के अविलंब स्वास्थ्य लाभ की शुभ कामना की l साथ ही आनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार के सभी सदस्यों से भी अपनी बात सार्वजनिक कर स्वास्थ्य लाभ हेतु सामुहिक आशीर्वाद लिया और आशीर्वाद व सहानुभूति के रूप में खूब स्नेह व प्यार मिला जिसका लाभ मीरा देवी को जीवनदान के रूप में मिला l
परम पूज्य गुरुदेव पर पूर्ण विश्वास रखा और मीरा देवी को कहीं किसी अस्पताल व डाक्टर के पास नहीं ले गए और न ही कोई दवा दी: केवल दुआ पर ही विश्वास किया। परम पूज्य गुरुदेव ने सभी का सामूहिक आशीर्वाद सुन लिया तथा मीरा देवी के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार होने लगा l
हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास था कि जो परिजन सच्ची श्रद्धा व विश्वास के साथ परम पूज्य गुरुदेव की शरण में स्वयं को समर्पित कर देता है, उसे एवम उसके परिवार को गुरुदेव का सूक्ष्म संरक्षण व दिव्य सानिध्य अनवरत मिलता रहता है, इसमें तनिक भी संशय नहीं है ।
हमारे परिवार को ऐसा ही सुरक्षा चक्र प्रदान हो रहा है। यह कटु सत्य है कि जो परिजन परम पूज्य गुरुदेव के बताए हुए मार्ग पर चलते हैं वही परम पूज्य गुरुदेव के अनुदान-वरदान पाने के सच्चे उत्तराधिकारी होते हैं l
इसीलिए हम आनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार के अपने सभी आत्मीय सूझवान व समर्पित सहकर्मी भाइयों व बहनो से करबध्द निवेदन करते हैं कि परम पूज्य गुरुदेव पर पूर्ण विश्वास रखें, अपनी पात्रता विकसित करें क्योंकि परम पूज्य गुरुदेव एक सुरक्षा-कवच की तरह हम सबकी रक्षा करते हैं और हर परिस्थितियों से उबारने का हर सम्भव प्रयास करते हैं l हम यह भी पूर्ण विश्वास और अपने व्यक्तिगत अनुभव से कह सकते हैं कि इधर-उधर भटकने से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला।
सभी से करबद्ध निवेदन करते हैं कि परम पूज्य गुरुदेव के श्रीचरणों में समर्पित होकर निस्वार्थ भाव से उनके आध्यात्मिक व क्रान्तिकारी विचारों को आत्मसात् करें, अपने जीवन का कायाकल्प करें और अधिक से अधिक लोगों को भी प्रेरित करें l हमने स्वयं को सपरिवार परम पूज्य गुरुदेव के श्रीचरणों में समर्पित कर दिया है जिसका लाभ हमारे पूरे परिवार को निरंतर मिल रहा है। हम परम पूज्य गुरुदेव के श्रीचरणों में शत-शत नमन वन्दन करते हैं।आदरणीय अरुन भइया जी के आशीर्वाद के फलस्वरूप आनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार जैसे विशाल और सार्थक प्लेटफार्म की रचना हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। इसी परिवार के माध्यम से माध्यम से हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
********************
कनाडा में गायत्री जयंती :
मां गायत्री और गुरुसत्ता के आशीर्वाद और संरक्षण के साथ,Gayatri Pariwar of Western Ontario, Canada द्वारा गायत्री जयंती पर्व शनिवार, 2 जून 2023 को मनाया गया। ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार की ओर से सभी का धन्यवाद् करते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत बाल संस्कार शाला के बच्चों द्वारा “योग प्रदर्शन” से हुई । GPWO यूथ टीम द्वारा “द सुपर साइंस ऑफ गायत्री” पर एक बहुत ही जानकारी पूर्ण सत्र प्रस्तुत किया गया जिससे सभी साधक बहुत ही लाभान्वित होते दिख रहे थे। बाल संस्कार शाला के नन्हें नन्हें पुरोहितों द्वारा कराया गया गायत्री दीप यज्ञ सभी उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर गया।
सहकर्मी इस लिंक तो क्लिक करके इस समारोह की फोटो और वीडियो देख सकते हैं।
******************
आज की 24 आहुति संकल्प सूची में 9 युगसैनिकों ने संकल्प पूर्ण किया है। आज का गोल्ड मैडल अरुण जी को प्रदान किया जाता हैं। (1)सरविन्द कुमार-49 ,(2 ) संध्या कुमार-38,(3) सुजाता उपाध्याय-28,(4) अरुण वर्मा-24, (5 )सुमन लता-24 ,(6 )रेणु श्रीवास्तव-38, (7) चंद्रेश बहादुर-29 सभी को हमारी व्यक्तिगत एवं परिवार की सामूहिक बधाई