1 जून 2023 का ज्ञानप्रसाद
पिछले कुछ दिनों युगतीर्थ शांतिकुंज से गायत्री जयंती, गंगा दशहरा और परम पूज्य गुरुदेव के महाप्रयाण को समर्पित आयोजनों का निरंतर प्रचार-प्रसार हो रहा है। ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार भी इस महान गुरु के प्रति अपने समर्पण के रूप में आज का ज्ञानप्रसाद एक pdf के रूप में प्रस्तुत कर रहा है।
19 पन्नों की लघु पुस्तिका जिसका शीर्षक “परम पूज्य गुरुदेव के महाप्रयाण पर विशेष श्रद्धांजलि” है, अखंड ज्योति के जुलाई 1990 अंक पर आधारित है। यह अंक ऑनलाइन उपलब्ध तो है लेकिन इसकी text copy न होने के कारण हमें Scan copy की सहायता लेनी जिसमें स्कैन करते समय कुछ कंटेंट मिस हो गया था। हमने अपने विवेक के अनुसार कंटेंट का संशोधन करने का प्रयास किया है ,हो सकता है अनजाने में कोई त्रुटि रह गयी हो। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे साथी ऐसी किसी भी त्रुटि के लिए हमें सूचित करेंगें ताकि हम तुरंत संशोधन कर सकें। बहुत धन्यवाद् होगा।
अखंड ज्योति 1990 का अगस्त-सितम्बर अंक गुरुदेव के महाप्रयाण को समर्पित है ,हमने तो इसको कई बार पढ़ा है और इसमें से चयन करके कई लेख भी लिखे हैं। पाठक भी इस संयुक्त/स्पेशल अंक को पढ़ सकते हैं।
कल रात के शुभरात्रि सन्देश के समय ही हमारा व्हाट्सप्प बंद हो गया था, हमने उसी समय यूट्यूब पर अपडेट भी कर दिया था। जहाँ तक हमें स्मरण हो रहा है सरविन्द जी ने अपनी धर्मपत्नी, मीरा देवी जी की अनुभूति भेजी थी, अगर जल्दी न हो तो प्रतीक्षा कर सकते हैं, नहीं तो हमारे जीमेल एड्रेस पर भेज सकते हैं।
हम आपको आज की संकल्प सूची के साथ छोड़े जाते हैं। आप कीजिये आज के ज्ञानप्रसाद का अमृतपान और कल वाली वीडियो की प्रतीक्षा जो गुरुदेव के महाप्रयाण को ही समर्पित है।
*******************
आज की 24 आहुति संकल्प सूची में 10 युगसैनिकों ने संकल्प पूर्ण किया है।, उन्होंने दो यज्ञ कुंडों पर 56 और 27 आहुतियां प्रदान करते हुए संकल्प पूरा किया है इसलिए डबल स्वर्ण पदक प्रदान किया जाता है।
(1)चंद्रेश बहादुर-53 ,(2 ) रेणु श्रीवास्तव-48,(3)सरविन्द कुमार-31,(4) संध्या कुमार-56,27 (5) अरुण वर्मा -38 ,(6)विदुषी बंता-24,(7) वंदना कुमार-27,(8) सुजाता उपाध्याय-31,(9) सुमन लता-24,(10) निशा भारद्वाज-33
सभी को हमारी व्यक्तिगत एवं परिवार की सामूहिक बधाई।