OGGP के माध्यम से विश्व के कोने कोने से अनेकों साथी हमारे छोटे से परिवार के अमूल्य सदस्य बन कर जो योगदान दे रहे हैं ,हम सब देख रहे हैं। जिस प्रकार गुरुदेव ने चुन-चुन कर प्रतिभाओं को इस परिवार का हिस्सा बनाया है, हम सब भलीभांति जानते हैं। इतना स्नेह, सम्मान, कर्तव्यनिष्ठा शायद ही किसी और प्लेटफॉर्म/परिवार में दिख पाए। भावुकतावश हमने तो रेणु बहिन जी से पिछले दिनों फ़ोन पर कहा भी था कि हमारे लिए “बोओ और काटो” का सिद्धांत fail हुआ दिख रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि हम तो अधिकतर साथियों को जानते तक नहीं हैं,देखा तक नहीं है, किसी को भी इतना अधिक प्यार भी नहीं दे पाए हैं तो हमें इतना प्यार कैसे मिल रहा है -इस प्रश्न का केवल एक ही उत्तर है “गुरुदेव ही जानें” बहुत से सदस्यों ने कमेंट करके लिखा भी है कि “अब तो यही हमारा परिवार है, इसी में रम जाने को मन करता है, इतना प्यार तो अपने परिवार से भी नहीं मिल पाया है।”
इन सभी कृत्यों के पीछे जो दिव्य सत्ता कार्य कर रही है उसको नमन है ,नमन है और सदैव नमन है। शायद गुरुदेव का मूलमंत्र “प्रेम, प्रेम, केवल प्रेम” ही कार्यरत है। गुरुदेव की वोह वाली वीडियो सभी ने देखी होगी जिसमें गुरुदेव बात करते हुए रुआँसे से हो गए हैं, कुछ हमारी भी ऐसी ही दशा होती है, कई बार लेखन कार्य रोक कर बैलेंस regain करना पड़ता है।
सभी साथियों के साथ शेयर कर रहे हैं कि शब्द सीमा के कारण हर बार किसी न किसी के योगदान को पोस्टपोन करना ही पड़ता है जिसके लिए हम करबद्ध क्षमाप्रार्थी। अभी कुछ समय पूर्व ही हमारी बहिन जाग्रति पटेल जी ने अपनी बेटी के विवाह की जानकारी शेयर की जिसे हम इस एपिसोड में शामिल करने में असमर्थ हैं। कारण केवल एक ही है; जानकारी ऐसे समय में मिली जब हम Rough draft लगभग finalize कर चुके थे। शब्द सीमा की पाबन्दी का निवारण करने के लिए हम pdf, जिसमें कोई शब्द सीमा नहीं होती, का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन हमें आपके समय की भी चिंता होती है।
******************
बहुत गर्व की बात है कि आज के स्पेशल सेगमेंट “सहकर्मियों की कलम से” में बिहार स्थित मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति नेत्र हॉस्पिटल के गौरव का बखान करते,एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन शुभ समाचार प्रस्तुत किये जा रहे हैं। इन समाचारों को हम तक पहुँचाने के लिए हम चिरंजीव बिकाश शर्मा और आदरणीय मृतुन्जय तिवारी जी का ह्रदय से धन्यवाद् करते हैं। तीनों समाचार क्रम बार निम्नलिखित हैं :
1. गायत्री शक्तिपीठ मस्तीचक सारण द्वारा 31 अक्टूबर 2023 से 3 नवंबर 2023 की अवधि में 251 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ का आयोजन होना निश्चित हुआ है। यह यज्ञ शिष्य शिरोमणि शुक्ला बाबा को समर्पित रमेशपुरम में होना निश्चित हुआ है और बहुत बड़ी संख्या में साधकों के पंहुचने की सम्भावना है। ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार के अनेकों साथी बिहार से सम्बंधित हैं एवं उनके लिए इस पुनीत कार्य में योगदान देने का एक स्वर्ण अवसर है ,इसे किसी भी कीमत पर मिस नहीं करना चाहिए।
2.हमारे लिए ख़ुशी का ठिकाना नहीं था जब आदरणीय मृतुन्जय तिवारी जी ने निम्नलिखित मैसेज भेजा :
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि युगऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल को Outlook Business Magazine ने पुणे में 19 मई 2023 को एक विराट आयोजन में प्रतिष्ठित SOCIAL IMPACT AWARD से सम्मानित किया, जिसको अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अजीत कुमार पोद्दार ने ग्रहण किया। यह सम्मान प्रति वर्ष उन संस्थाओं को दिया जाता है जिन्होंने सामाजिक कार्यों में निष्काम सेवा दी है। अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल समुदाय के सभी वर्ग के लोगों को उच्च गुणवत्ता और विश्व स्तरीय नेत्र उपचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
3. तीसरे गौरव के विषय लिए हम बिकाश बेटे का ह्रदय से धन्यवाद् करते हैं जिन्होंने अखंड ज्योति मई 2023 के लेख को हमारे साथ शेयर किया। सच में शुक्ला बाबा की कीर्ति को अखंड ज्योति पत्रिका में स्थान प्राप्त होना एक गौरव का विषय है। अपने सहयोगियों के लिए हम अखंड ज्योति का वह लेख प्रस्तुत कर रहे हैं :
आँखों की ज्योति को अखंड रखेगा देव संस्कृति विश्वविद्यालय :
देव संस्कृति विश्वविद्यालय उन्हीं युगद्रष्टा की मूर्त संकल्पना है, जो अपने द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों से समाज की दशा में सुधार लाने के साथ ही उसके भविष्य को सँवारने के लिए सही दिशा भी दिखला रहा है।
पिछले दिनों चिकित्सा क्षेत्र में एक नवीन प्रोजेक्ट के आरंभ के क्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय में “नेत्र चिकित्सा केंद्र” का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं अखंड ज्योति नेत्र हॉस्पिटल मस्तीचक बिहार के सम्मिलित प्रयासों द्वारा संचालित किया जाएगा। इस केंद्र में कोई भी व्यक्ति नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा आँखों का बेहतर और सफल इलाज पा सकते हैं। देव संस्कृति विश्वविद्यालय स्थित इस केंद्र का उद्घाटन श्रद्धेय कुलाधिपति डॉ० प्रणव पण्ड्या जी एवं प्रतिकुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी द्वारा किया गया। जरूरतमंदों के लिए मुफ्त चिकित्सा की सुविध भी शामिल है।
देश में बहुत से लोग विभिन्न नेत्र विकारों से ग्रसित हैं। अधिकतर ऐसे रोगी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं, जिन्हें न तो इस संबंध में कोई जानकारी होती है और न ही समय रहते आवश्यक उपचार की समुचित सुविधाएँ हीं ।
नेत्र संबंधी रोगों का उपचार अनेक चिकित्सालय कर रहे हैं, किंतु पूज्य गुरुदेव के अनन्य शिष्य आदरणीय रमेश चंद्र शुक्ला द्वारा स्थापित अखंड ज्योति नेत्र हॉस्पिटल के माध्यम से पिछड़े इलाकों में गरीबों को यथासंभव राहत सेवा प्रदान करने के शुभ संकल्प का ही यह परिणाम है कि यह समूचे बिहार राज्य के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश की जनता को भी नेत्र संबंधी स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान किए जाने में अग्रणी है।
अखंड ज्योति नेत्र चिकित्सालय मस्तीचक द्वारा चलाई जा रही टेली-ऑप्थेलोमोलॉजी की अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं के माध्यम से नेत्र रोग से ग्रसित रोगी को अपने घर के निकट से ही दूर बैठे नेत्र रोग विशेषज्ञ से संपर्क कर पाना संभव हो सकता है और इससे रोग की पहचान भी शीघ्र ही हो जाती है तथा समय पर रोगी का इलाज भी आसानी से हो जाता है।
अखंड ज्योति नेत्र चिकित्सालय मस्तीचक सुदूर ग्रामीणों को अपने मस्तीचक स्थित Center of Excellence से टेली-ऑप्थेलोमोलॉजी की अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं से जोड़ने की श्रृंखला को शुरू कर रहा है जिसकी शुरुआत देव संस्कृति यूनिवर्सिटी के इसी सेंटर से की जा रही है
विदित हो अखंड ज्योति नेत्र चिकित्सालय युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित और स्वामित्व में है। सालाना 70,000 से अधिक सर्जरी करना व जिनमें से 80 प्रतिशत ज़रुरतमंदों के लिए निशुल्क सुविधा भी शामिल है।
अखंड ज्योति, मई 2023, पृष्ठ 61
****************
-संजना बेटी ने कुछ दिन पूर्व परम पूज्य गुरुदेव एवं वंदनीय माता जी की पेंसिल sketch हमें भेजी थी। यह बहुचर्चित स्केच शांतिकुंज और DSVV में कई स्थानों की शोभा बड़ा रही है। आज इस प्रतिभाशाली बच्ची की एक और प्रतिभा को आपके समक्ष रख रहे हैं, गुरुसत्ता का आशीर्वाद सदैव मिलता रहे ऐसी समस्त परिवार की कामना है।
-जब DSVV की वीडियो से हम सब आनंदित हो रहे हैं, सभी एक से बढ़कर एक उत्तम कमेंट दे रहे हैं तो हमारी बच्ची क्यों अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में पीछे रह जाए, उसे तो गुरुदेव स्वयं पकड़ कर गुरुकूलनुमा आश्रम में ले गए हैं। जिस तेज़ी से बेटी ने अपनी फोटो भेजी और उसमें स्वयं को circle भी कर दिया, सभी को सक्रियता का एक बहुत बड़ा उपदेश दे गयी।
-DSSV पर आधारित चिन्मय जी का हमारे साथ 2017 का रेडियो इंटरव्यू आप सबने देखा होगा। इस 34 मिंट के इंटरव्यू में बहुत जानकारी मिल रही है। 22 जून को एक बार फिर चिन्मय जी टोली के साथ यहाँ आ रहे हैं लेकिन इस बार हम केवल कुछ घंटों के लिए ही मिल पायेंगें। यहाँ पर यज्ञ करने के तुरंत बाद वोह न्यू जर्सी USA चले जायेंगें।
*******************
सोमवार से आरम्भ होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की लेख शृंखला में हम सबको बहुत कुछ जानने को मिलने वाला है। यहाँ यह भी बताते हुए प्रसन्नता हो रही है संजना और प्रेरणा दोनों ने इस परीक्षा में अलग अलग समय में टॉप किया है
*****************
बहिन निशा भरद्वाज को हम सब भलीभांति जानते हैं, उन्होंने बहुत समय पूर्व दो छोटे बच्चों की 16 सेकंड की वीडियो भेजी थी लेकिन परिस्थितियों के कारण आज ही इस वीडियो को स्थान मिला है जिसके लिए हम बहिन जी से क्षमा प्रार्थी तो हैं ही, बच्चों से विशेष तौर पर क्षमा प्रार्थी हैं। उनके उत्सुकता भरे प्रश्न पढ़कर ऐसा लग रहा था की साक्षात् ईश्वर ही हम से प्रश्न कर रहे हों, इस आयु में तो बच्चे ईश्वर का ही रूप होते हैं, ज्यों ज्यों आयु बढ़ती जाती है, हम क्या से क्या बन जाते हैं हमें खुद भी पता नहीं चलता। बहिन जी को जॉब ज्वाइन करने के कारण OGGP में सहभागिता के प्रति आशंका थी लेकिन उनकी नियमित कर्तव्यनिष्ठा को देखकर यही लग रहा है कि गुरुदेव ने जो उनसे करवाना है करवा ही लेंगें।
कठिन परिस्थितियों के बावजूद बहिन जी की सक्रियता और नियमितता से उन सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्हें हम बार-बार प्रोत्साहित करते आ रहे हैं।
बहिन जी का व्हाट्सप्प कमेंट यथावत शेयर कर रहे हैं :
आदरणीय भईया जी सादर प्रणाम
यह मेरे देवर जी के बच्चे हैं दोनों बच्चे गुरुदेव का बहुत ही सम्मान करते हैं, जब भी मैं किसी विशेष अवसर पर गायत्री हवन करती हूँ तो घर में सबसे ज़्यादा उत्सुक अंशु और निधि ही होते हैं। इनकी मम्मी ने बहुत पहले यह वीडियो मुझे भेजी थी लेकिन रिचार्ज न होने से मैने टाल दिया था। दोनों ही रोज पूछते हैं:
-गुरुदेव हमारी वीडियो कब देखेंगे ?
-क्या हिमालय में गुरुदेव को ठंड लगती है ?
-क्या गुरुदेव हमारे साथ खेलेंगे ? गायत्री माता की फोटो को देखते हैं तो कहते हैं माता हमें देख कर मुस्करा क्यों रही है ?
बहुत ही प्यारे बच्चे है अभिषेक और प्रीति ( बहिन निशा जी के बच्चे) से अधिक सौभाग्य शाली हैं जो इस उम्र में ही गुरुदेव और लड्डू गोपाल जी के प्रति इतनी श्रद्धा रखते हैं।
परम पूज्य गुरुदेव से मेरी यही प्रार्थना है कि अपने सभी बच्चों पर सदैव कृपा बनाए रखना।
आदरणीय भईया जी कल से मैं नरेगा में काम करने जा रही हूं तो पता नहीं oggp में किस तरह से सहभागिता सुनिश्चित कर पाऊंगी बस सब कुछ गुरुदेव पर ही छोड़ रही हूं
जय गुरुदेव
आज की 24 आहुति संकल्प सूची में 12 युगसैनिकों ने संकल्प पूर्ण किया है। आज का स्वर्ण पदक संध्या जी को जाता है।
(1)चंद्रेश बहादुर-31 ,(2 ) रेणु श्रीवास्तव-36 ,(3 )सरविन्द कुमार-27 ,(4) संध्या कुमार-40 , (5 )वंदना कुमार-33, (6) पूनम कुमारी-25 ,(7 ) सुजाता उपाध्याय-26 ,(8 ) सुमन लता-24 ,(9) अरुण वर्मा -32,(10) स्नेहा गुप्ता-25,(11) प्रेरणा कुमारी-25,(12) पिंकी पाल -25
सभी को हमारी व्यक्तिगत एवं परिवार की सामूहिक बधाई।