सप्ताह का सबसे लोकप्रिय सेगमेंट “अपने सहकर्मियों की कलम से” लेकर हम अपने समर्पित सहकर्मियों के बीच आ चुके हैं, इसे लोकप्रिय बनाने में सहयोग देने के लिए आपका जितना भी धन्यवाद् करें कम है।अपने सहकर्मियों द्वारा पोस्ट की गयीं सभी contributions ही हैं जिन्होंने इस स्पेशल सेगमेंट को “सबसे लोकप्रिय” की संज्ञा देने में योगदान दिया है। हमारा तो सदैव यही उद्देश्य रहा है कि इस छोटे से समर्पित परिवार के समस्त योगदान एक dialogue की भांति हों, एक वार्तालाप की भांति हों ताकि एक “संपर्क साधना”, communication process, के द्वारा इसे lively बनाया जाए। थोड़े से प्रयास से ही हमें जो सफलता प्राप्त हुई है उसे आप स्वयं ही देख रहे हैं। परम पूज्य गुरुदेव से प्रार्थना करते हैं कि अपनी अनुकम्पा सदैव हम पर बरसाते रहें ताकि हम और भी अधिक प्रगति कर सकें। आज तक की प्रगति का श्रेय हम अपने गुरु को देते हैं जिन्होंने आप जैसी दिव्य आत्माओं को, हीरों को चुन-चुन कर हम जैसे निर्धन की झोली में डाल दिया और हम इन हीरों को एक समर्पण की माला में पिरोने में सदैव प्रयासरत रहते हैं। हमें तो बार-बार सन्देश मिलते रहे कि आपका काम पोस्ट करना है, कोई पढ़े या न पढ़े ,कोई देखे या न देखे , कोई सुने या न सुने, यह track करना असम्भव है, लेकिन हमारे गुरु ने इस असम्भव को संभव कर दिखाया। आज की परिस्थिति ऐसी है कि छोटे से छोटा कमेंट, छोटे से छोटा योगदान भी हमारी दृष्टि से, अंतःकरण से ओझल नहीं हो सकता।
यह स्पेशल सेगमेंट भारतीय समय को base मानते हुए शनिवार की ब्रह्मवेला में प्रस्तुत किया जाता है। जब अधिकतर लोग इस समय गूढ़ निद्रा का आनंद ले रहे होते हैं, ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार के समर्पित साथी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे होते हैं। प्रतीक्षा की बात हम इतने विश्वास से इसलिए कह रहे हैं कि अगर लिखते-लिखते कुछ सेकंड लेट हो जाये तो हमें मैसेज आने आरम्भ हो जाते हैं। यही श्रद्धा हमसे क्या कुछ करवा लेती है, हम व्यक्त करने में असमर्थ हैं।
आज के इस स्पेशल सेगमेंट में डॉक्टर चंद्रेश भाई साहिब की साढ़े तीन वर्षीय नातिन ओम्या, हमारी चार वर्षीय बड़ी पोती आरिआ, हमारी बेटी संजना, बहिन पुष्पा जी, बहिन प्रेमशीला जी, बहिन निशा जी का बेटा अभिषेक शामिल हैं, जिनके योगदान से ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार के युग प्रवाह ( सुमन लता जी के अनुसार ) का यह अंक सुशोभित हो रहा है।
एक-एक साथी के योगदान का विवरण और उद्देश्य प्रकाशित करते हुए हमें जो आंतरिक प्रसन्नता हो रही है उसे केवल हम ही अनुभव कर सकते हैं -गूंगे का गुड़ जो ठहरा।
1. साढ़े तीन वर्षीय ओम्या की वीडियो हमने 25 मार्च को भी आपके समक्ष प्रस्तुत की थी, उसी वीडियो के साथ हमने अपनी पोती आरिया की वीडियो अटैच की है। इतने नन्हे नन्हे बच्चे इस छोटे से परिवार को सुशोभित कर रहे हैं तो अवश्य ही गुरुदेव की अनुकम्पा होगी। आप सभी से करबद्ध निवेदन कर रहे हैं कि इस “नवीन प्रयास” जिसका आज एक प्रयोग के रूप में शुभारम्भ हो रहा है, पूर्ण समर्थन देकर सफल करें। यह प्रयोग जिसमें सम्पूर्ण प्रयास नन्हे मुन्ने बच्चों का ही होगा, हमारे-आपके आस पास, परिवार में सक्रीय बच्चों पर आधारित होगा। आइए शुरू में 10-12 वर्षीय बच्चों की आयु सीमा निर्धारित कर लें और देखें क्या रिस्पांस मिलता है। आप सभी जानते हैं कि हमारा टारगेट उद्देश्य केवल गायत्री माँ , परमपूज्य गुरुदेव, शांतिकुंज आदि से ही सम्बंधित है। This video was shared by google drive which is no longer available .
लगभग 1 मिंट की बच्चियों की वीडियो के अंत में हमने एक इमेज लगाया है जिसमें portrait और landscape ओरिएंटेशन का अंतर् दिखाया गया है। आरिया की वीडियो landscape में बनाई गयी है जबकि ओम्या की वीडियो portrait में बनाई है। दोनों में आप अंतर् देख सकते हैं। निवेदन कर रहे हैं कि केवल landscape ओरिएंटेशन ही प्रयोग किया जाए, उस orientation का कारण भी अंकित किया हुआ है। आप पूछेंगें इससे क्या फर्क पड़ने वाला है, अवश्य पड़ता है। जो ठीक है वही करने का प्रयास करना चाहिए। TV programs जो लाखों करोड़ों रूपए खर्च करने के बाद हम तक पहुँचते हैं, वोह भी इसमें इतने सीरियस नहीं हैं ,तो क्या हम भी इस non- seriousness की बाढ़ के साथ बह जाएँ ,कदापि नहीं। हमसे पहले ही अनजाने में कितनी ही त्रुटियां होती रहती हैं, तो जिनका ज्ञान है उसे क्यों “Take it easy, who cares ,क्या फर्क पड़ता है” जैसी धारणा से अनसुना करते जाएँ।
तो एक ही सुझाव और निवेदन -अच्छी सी, प्यारे प्यारे बच्चों की landscape orientation में वीडियो बना कर भेजें।
2. दूसरी वीडियो 5 मिंट ( Google drive video )की है जिसमें पुष्पा बहिन जी महिला मंडल आदित्यपुर ग्रुप के साथ मिलकर टाटा नगर में नवरात्र पूजा संपन्न करा रही हैं। बहिन जी का ह्रदय से धन्यवाद् करते हैं।
3. तीसरा योगदान प्रेम शीला मिश्रा बहिन जी का है जिसका विवरण निम्नलिखित है :
“माँ गायत्री दीप-यज्ञ एवं श्री राम जन्मोत्सव”का आयोजन 2 अप्रैल को “महाराणा प्रताप पार्क वेलफेयर सोसाइटी एवं श्रीमती शशी विकास सिन्हा “के सहयोग से महाराणा प्रताप पार्क में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अन्नू दीदी की गणेश वंदना एवं सुनीता दीदी की गुरु वंदना से हुआ। सभी कार्यक्रम आदरणीय डॉ० के सी शर्मा एवं पूनम दीदी के संचालन और दिशा निर्देशन में संपन्न हुए।
“वेदमूर्ति,तपोनिष्ठ हम सबके संरक्षक परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री राम शर्मा और सजल श्रद्धा से परिपूर्ण, करुणा की प्रतिमूर्ति माँ भगवती देवी की कृपा दृष्टि सदैव हम सब पर यूं ही बनी रहे। भोजन, प्रसाद के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। ऊँ श्री गुरुदेवाये नमः
4. बहिन निशा भारद्वाज जी का बेटे अभिषेक को ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार की बहुत बहुत बधाई जिसने Jammu स्थित IIT द्वारा पठानकोट में करवाए गए competition में 15000 रुपए का पुरस्कार जीता है। बहिन जी की बेटी प्रीति भी बहुत ही प्रतिभाशाली है , जब परिवार में एक ही फ़ोन होता था, और दोनों बच्चे घर होते थे तो कई बार इनसे ही बात होती थी। पुरस्कार जीतना बहिन जी के लिए बड़े गर्व की बात है।
5. बेटी संजना ने DSVV में अपने batch के दोस्तों के साथ “प्रज्ञा मंडल” बनाया है। उसके बारे में नीचे पढ़िए:
आज के ज्ञानप्रसाद का अमृतपान हमने आज से प्रज्ञा मंडल बनाकर मेरे batch के सारे दोस्तों ने स्वाध्याय किया और आज से प्रतिदिन की इसकी शुरुआत हो चुकी है,परम पूज्य गुरुदेव जी की कृपा से अब हम यह सभी तक निरंतर पहुंचा पाएंगे बस अपने तक नहीं रखेंगे। सचमुच गुरु जी हमें प्यार करते हैं हमें भी उनसे प्यार करना चाहिए। उन्हें अपने बच्चों से बहुत सारी उम्मीदें हैं इसलिए तो उन्होंने हमें अंग अवयव कहा है, हमें इस पर खरा उतरना है । आदरणीय डॉ सर आपको हमारा बारंबार धन्यवाद । गुरु जी आपको बहुत सारी शक्ति दें ताकि आप हमारा इसी तरह शानदार मार्गदर्शन करते रहें । oggp के सभी आत्मीय वरिष्ठ परिजनों को हमारा भाव भरा सादर प्रणाम एवं हृदय से कोटि कोटि धन्यवाद आपके असिम स्नेह और मार्गदर्शन के लिए । किसी त्रुटी के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। जय गुरुदेव जय शिव शंभू।
इसी के साथ सहयोगियों के योगदान का समापन होता है। बहुत बहुत धन्यवाद्।
*************
अब कुछ हमारी बातें :
बहिन सुमन लता जी ने हमारे यूट्यूब चैनल के 23000 subscribers होने के पीछे हमारी श्रद्धा और परिश्रम को कहा है ,लेकिन यह कभी भी संभव नहीं हो सकता जब तक आप सबका योगदान न हो। अकेले तो हमारा कोई अस्तित्व ही नहीं है । सभी का बहुत बहुत धन्यवाद्।
एक विषय पर हम सदैव ही चिंतन करते रहते हैं और उस चिंता के निवारण के विकल्प ढूंढते रहते हैं। यह चिंता है ,”वीडियोस के views ” वीडियोस के व्यूज लेकर हमें कोई वाहवाही लूटने की लालसा नहीं है, केवल कंटेंट को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास है। इस बात से हम भलीभांति अवगत हैं कि व्यूज समय के साथ ही आते हैं लेकिन कई सप्ताह के बाद भी व्यूज वैसे ही रहने, चिंता का विषय होना स्वाभाविक है। इसलिए हमने कुछ सोशल मीडिया साइट्स- फेसबुक ,इंस्टाग्राम आदि पर भी पोस्ट करना आरम्भ किया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि जिस कार्य का संचालन परम पूज्य गुरुदेव स्वयं कर रहे हों, वोह तो होकर ही रहेंगे। अगर 23000 subscribers बिना किसी विज्ञापन और किसी को कहने के बिना आ गए हैं तो अवश्य ही दिव्य सत्ता का ही हाथ है।
दिव्य सत्ता के हाथ का उदाहरण हम कल रात को ही देख चुके हैं। ऐसी प्रॉब्लम जिसे हमने कभी देखा तक नहीं था उसका निवारण केवल तीन घंटे में हो जाना आश्चर्यजनक नहीं तो और क्या है। 11 बजे रात प्रॉब्लम का नोटिस होना, 4-5 घण्टे सोना और सात बजे निवारण हो जाना, अवश्य ही गुरुदेव ने हाथ पकड़ कर करा दिया। नमन करते हैं
आज के 24 आहुति संकल्प में 9 युगसैनिकों की भागीदारी रही है। कुमोदनी गौराहा जी ने गोल्ड मेडलिस्ट तो जीता ही है , उन्होंने century बनाकर एक अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित किया है। इस कीर्तिमान के लिए बधाई बहुत ही छोटा शब्द है। यह सभी नंबर उस स्थिति में आये में हैं जब यूट्यूब में समस्या आ रही थी। एक बार फिर से बहुत बहुत धन्यवाद्, बधाई।
(1) चंद्रेश बहादुर-35 (2) सुजाता उपाध्याय-33,(3 ) रेणु श्रीवास्तव-33,(4) संध्या कुमार-54 ,(5 ) वंदना कुमार-32 ,(6) स्नेहा गुप्ता-26 ,(7) वंदेश्वरी साहू-24,(8) राज कुमारी कौरव-35,(9) कुमोदनी गौराहा -135