जहाँ संवाद ख़तम वहां रिश्ते समाप्त आज का यह स्पेशल सेगेमेंट एक नए getup में प्रस्तुत किया जा रहा है। आज 14 मिंट की एक वीडियो प्रस्तुत की गयी है जिसमें सभी के लिए कुछ न कुछ अवश्य ही है। इस वीडियो में नायक की भूमिका निभाने वाले पात्र का नाम ओम्या है जी हमारे समर्पित सहकर्मी डॉक्टर चंद्रेश भाई साहिब की साढ़े तीन वर्षीय नातिन है। नमन है माँ तृप्ति सिंह को जिनके संरक्षण में इतनी संस्कारी बेटी आरंभिक जीवन के नन्हें कदम उठा रही है। हमारा कितना सौभाग्य सौभाग्य है कि जहाँ यह नन्ही सी बच्ची नायक की भूमिका निभा रही है वहीँ 87 वर्षीय आदरणीय ईश्वर शरण पांडेय जी अपने वर्षों के लम्बे अनुभव से तपोभूमि मथुरा को सुशोभित करते हुए हैं हम सबको मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। ये है हम सबके ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार की range – 3.5 वर्ष से 87 वर्ष। किन शब्दों में परमपूज्य गुरुदेव का धन्यवाद् करें जिन्होंने संजना, प्रेरणा, उपासना, बबली,स्नेहा जैसी बेटियां, रेणु जी,सुमनलता जी,संध्या जी ,साधना जी जैसी अनेकों बहिनें, अरुण जी ,सरविन्द जी, चंद्रेश जी जैसे अनेकों भाइयों का युगसैनिकों का जमावाड़ा प्रदान करके हमारे छोटे से परिवार को सुशोभित कर दिया। शत शत नमन है।
हमारे समर्पित 9 सहकर्मियों के योगदान को सराहने के लिए हमारे पास शब्द कम पड़ रहे हैं जिन्होंने अपनी कंट्रिब्यूशंस भेज कर हर बार की भांति आज भी इसे लोकप्रियता के शिखर पर चढ़ा दिया है।
आज की लघु फिल्म के 9 पात्रों के नाम “1.संजना बिटिया ,2.ओम्या बिटिया ,3.जागृति पटेल बहिन जी,4. साधना सिंह बहिन जी ,5.प्रेमशीला मिश्रा बहिन जी, 6.आद. ईश्वर शरण पांड्या बाबू जी, 7.स्नेहा गुप्ता बिटिया,8.मंजू मिश्रा बहिन जी,9.विनीता पॉल बहिन जी” इच्छा तो हो रही थी कि पहले की भांति सभी 9 पात्रों की कंट्रिब्यूशंस का एक-एक करके विवरण दें लेकिन वह एक तरह से repetition हो जाना था। सहकर्मी जब वीडियो देखेंगें तो स्वयं ही समझ जायेंगें कि सभी क्या कहना चाह रहे हैं क्योंकि हमने contributors द्व्रारा भेजी जानकारी साथ- साथ पेस्ट की है। पाठकों से अनुरोध है कि जहाँ कहीं भी चाहें वीडियो को रोक कर ध्यान से उनके योगदान को पढ़ने की कृपा करें क्योंकि इसी से पाठक प्रेरित होंगें और कॉपी पेन लेकर लिखने को बैठ जायेंगें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि अधिकतर सहकर्मी “जय गुरुदेव” लिखते हुए ही आये थे और फिर यहीं के होकर रह गए। परम पूज्य गुरुदेव का आकर्षण हैं ही ऐसा, देखने को तो वह फकीर से लगते हैं लेकिन ममत्व की दृष्टि से माँ से भी कोमल ह्रदय रखते हैं।
वही स्नेह और प्रेम हम सबको अपने अंदर उतारना है। उसी बात को चित्रित करते हमें कल और आज, एक के बाद एक, दो ऐसे सौभाग्य प्राप्त हुए जिनका संक्षिप्त विवरण शेयर करना चाहेंगें।
साधना सिंह बहिन जी से लगभग 38 मिंट की वीडियो कॉल करके ह्रदय प्रसन्न हो गया। उन्होंने तो वॉइस काल ही की थी लेकिन फिर से वीडियो करके और अधिक अपनत्व की भावना जागृत हो गयी। पाठक जानते ही हैं कि बहिन जी उपासना बेटी की मम्मी हैं और झारखण्ड में प्रज्ञा बाल निकेतन स्कूल चलाती हैं। बेटे संस्कार और पति ओम प्रकाश जी से भी बात होती रही। दूसरी वीडियो काल तो अचानक देख कर हम अचंभित ही हो गए। यह हमारे चिरंजीव बिकाश शर्मा जी की थी जिन्हे हमारे पुराने सहकर्मी भलीभांति जानते हैं। नवरात्रि आयोजन, शुक्ला बाबा का कक्ष, शक्तिपीठ का दर्शन, सुनैना (शुक्ला बाबा की बेटी) जी , मनीषा, सुमन एवं अन्य कई परिजनों से एक-एक करके बात करवाई, इतना आनंद आया कि वर्णन करना कठिन है।
यही है ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार का कल्चर: अपनत्व, स्नेह ,सम्मान, श्रद्धा। यह संस्कार रोज़मर्रा जीवन से लुप्त हुए जा रहे हैं जिसके कारण अधिकतर परिवार अवसाद में हैं ,अकेले हैं क्योंकि जहाँ संवाद समाप्त हो जाते हैं वहां रिश्तों का अंत हो जाता है। हमारा यह लोकप्रिय सेगमेंट और कमेंट-काउंटर कमेंट की प्रक्रिया सभी को एक दुसरे के साथ जोड़े हुए है because it is a 2-way communication process. आइए हम सब इस प्रथा को कायम रखने का संकल्प लें और गुरुदेव के बताये मार्ग पर अग्रसर होते हैं। जाते जाते, संकल्प सूची लिखने से पहले एक बात और कर लें जिसका श्रेय भी आप सबको ही जाता है। सरविन्द जी द्वारा आविष्कारित कमेंट-काउंटर कमेंट की प्रक्रिया का औरों ने भी प्रयोग करना आरम्भ कर दिया है। किसी व्हाट्सप्प ग्रुप में कोई वीडियो शेयर हुई थी और उसके नीचे लाइक, शेयर, कमेंट करने को कहा गया था, साथ में कहा गया था कि इन्ही के आधार पर विजेता घोषित होंगें। ******************
आज की 24 आहुति संकल्प सूची में 6 सहकर्मियों ने संकल्प पूरा किया है और कुमोदनी बहिन जी गोल्ड मैडल विजेता हैं। अधिकतर सहकर्मी कमेंट करके क्षमाप्रार्थी हो रहे हैं कि नवरात्रि व्यस्तता के कारण कमेंट नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन हम फिर भी सभी का धन्यवाद् करते हैं कि जितना भी हो पा रहा है, सक्रियता तो है ही । (1)सरविन्द कुमार-33,(2)कुमोदनी गौरहा-41 ,(3)संध्या कुमार-28, (4)अरुण वर्मा-24 ,(5 ) वंदना कुमार-24,(6) सुजाता उपाध्याय-24 सभी विजेताओं को हमारा व्यक्तिगत एवं परिवार की सामूहिक बधाई।Show less