जब परमपूज्य गुरुदेव को मौलवी जी मिलने आये।
यह वीडियो केवल साढ़े चार मिनट की है लेकिन ज्ञान से भरपूर है। आप स्वयं देखिये गुरुदेव के बारे में मौलवी जी के विचार। गुरुदेव ने जब मौलवी जी ने पूछा- हम आपके कमरे में नमाज़ पढ़ सकते हैं तो गुरुदेव ने यहाँ तक कह दिया कि आप चाहे गायत्री मंदिर में पढ़ लें। उन्होंने ब्रह्मवर्चस में 24 गायत्री मंदिरों के सामने नमाज़ पढ़ी। महेंद्र जी की सास के साथ हुई गुरुदेव की वार्तालाप भी बहुत ही प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद है। कहाँ हम ऊंचनीच ,निर्धन -अमीर, वासी-आदिवासी के चक्रों में पड़े हैं और कहाँ हमारे गुरुदेव। सच में हम तो धन्य हो गए ऐसे गुरु को पाकर। शत शत नमन। आइये हम सभी को गुरुदेव की शक्ति के बारे में बताएं और इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें
https://www.facebook.com/arun.trikha.58