ऑनलाइन ज्ञानरथ शोक संतप्त परिवार
बड़े ही दुखित ह्रदय के साथ हम आदरणीय शुक्ला बाबा ( श्री रमेश चंद्र शुक्ला ) के देह त्यागने का समाचार आपके साथ शेयर कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से बाबा पटना के पारस हॉस्पिटल में दाखिल थे। उनके स्वास्थ्य में कई बार उतार चढ़ाव आते रहे लेकिन हमें सम्पूर्ण आशा थी कि बाबा हमें इस तरह रोता बिलखता छोड़ कर नहीं जायेंगें। 2 अगस्त 2021 को रात्रि 10:30 बजे हमारे पास मस्तीचक बिहार से यह दुखःद समाचार आया । यह तो सत्य है कि जो आया है उसका जाना तो निश्चित है लेकिन अब बाबा की सक्रियता को हमें धारण करना है। जिस प्रकार बाबा ने समाजहित में स्वयं का समस्त जीवन समर्पित कर दिया वही पथ हम सबकी प्रतीक्षा कर रहा है। आइये हम सब संकल्प लें कि समाजहित कार्यों में अपना जीवन अर्पण करेंगें। माँ गायत्री अपने बच्चों को अग्निपथ पर अग्रसर होने के लिए अवश्य ही शक्ति प्रदान करेगी। बाबा के कथन अनुसार वह कहीं नहीं जायेंगें और मस्तीचक में ही रहकर सूक्ष्म रूप में हम सबके लिए सक्रिय रहेंगें। आप सभी से निवेदन करते हैं कि बाबा की आत्मिक शांति के लिए कृपया दो मिंट मौन रहकर गायत्री महामंत्र का जप करें ,बड़ी कृपा होगी। जय गुरुदेव ॐ शांति
