श्री दान कुंवरि इंटर कॉलेज आंवलखेड़ा में मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ-गुरुदेव के माता जी को समर्पित

5 अप्रैल 2021 का ज्ञानप्रसाद
जैसा हमने अपने सहकर्मियों के साथ कुछ दिन पूर्व शेयर किया था, परमपूज्य गुरुदेव के माता जी के नाम पर स्थापित इंटर कॉलेज में मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ सम्पन्न किया गया। श्री दान कुंवरि इंटर कॉलेज आंवलखेड़ा में स्थित है। आंवलखेड़ा परमपूज्य गुरुदेव की जन्मभूमि है ,यहीं पर वह हवेली भी स्थित है जहाँ 1926 में गुरुदेव का दादा गुरु सर्वेश्वरानन्द जी से साक्षात्कार हुआ था। कॉलेज के बिल्कुल सामने main रोड पर ही गायत्री शक्तिपीठ स्थित है जहाँ गायत्री परिवार की समस्त गतिविधियां समपन्न करवाई जाती हैं। हम शक्तिपीठ के कार्यकर्ताओं के बहुत ही आभारी हैं जिनके सहयोग से हम दुर्लभ वीडियोस शूट कर सके।

आशा करते हैं आप हमारे लेखों की तरह वीडियो को भी पूरा स्नेह ,आदर और समर्पण प्रदान करेंगें।
एक बात हम आपके साथ शेयर करना चाहते हैं कि इस वीडियो को बनाने में बहुत अधिक समय लगा है। कारण केवल एक ही है कि वीडियो बहुत ही बड़ी है ,हमारा सॉफ्टवेयर इतनी बड़ी वीडियो को प्रोसेस करने में असमर्थ है ,लेकिन पूज्यवर का आशीर्वाद ऐसा रहा कि हम इस को पूर्ण कर सके। यज्ञ के सारे ही steps हमने include करने का प्रयास किया है। हम अपने चैनल पर बड़ी videos को अपलोड करने में झिझकते हैं क्योंकि लेखों की तरह ,वीडियो की भी सीमा रखी है। आखिर अपने सहकर्मियों के अमूल्य समय का ध्यान रहता है और हम यह भी नहीं चाहते कि बिना देखे ही फॉरवर्ड करते जाएँ। यह हमारी वीडियो का अपमान होता है और गुरुदेव इससे प्रसन्न नहीं होते।
आदरणीय डॉ ममता शर्मा प्रिंसिपल श्री दान कुंवरि इंटर कॉलेज के हम आभारी हैं जिन्होंने यह वीडियो भेज कर
हमें और ऑनलाइन ज्ञानरथ के सभी समर्पित सहकर्मियों को कृतार्थ किया।
इन्ही शब्दों के साथ अपनी लेखनी को विराम देते हैं
जय गुरुदेव
परमपूज्य गुरुदेव एवं वंदनीय माता जी के श्रीचरणों में समर्पित है
स्वर्णिम सूर्य के साथ दिव्य दर्शन -सुप्रभात

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s



%d bloggers like this: